मुम्बई। बॉलीवुड में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से कदम रखने वाली अमेरिकी मॉडल नरगिस फाख़री खुद को बॉलीवुड में बनने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के लिए असहज महसूस करती हैं।
फरहाद-साजिद की अगली फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में नजर आने वाली नरगिस का मानना है कि बॉलीवुड में बनने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में काम करना उनके बस की बात नहीं है, यदि अमेरिका होता तो विचार कर सकती थीं।
दरअसल, उनको लगता है कि हिन्दी सिने प्रेमियों और अमेरिकी सिने प्रेमियों की हास्यवृत्ति में अंतर है। इंग्लिश एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के लिए बाजार है। हालांकि, भारतीय निर्माता निर्देशक भी इस विषय में अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा नरगिग फाखरी रितेश देशमुख के साथ ‘बैंजो’ और इमरान हाशमी के साथ ‘अज़हर’ में नजर आएंगी।