नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन गायक अदनान सामी, सुखविंदर सिंह व गायिका रेखा भारद्वाज के साथ देश में साफ-सफाई में बदलाव लाने में अग्रणी लोगों को रविवार को यहां सम्मानित करेंगी।
यह सम्मान इंडिया टुडे के दूसरे संस्करण में ‘सफाईगीरी अवार्ड्स 2016’ के तहत दिए जाएंगे।
इसका पहला संस्करण 2015 में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा था।
यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत की दूसरी सालगिरह और महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
‘सफाईगीरी’ के जश्न में भारतीय संगीत उद्योग के कई लोकप्रिय नाम शामिल होंगे, जो ‘सफाई की धुन’ का प्रसार करेंगे।
पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में मीका सिंह, अदनान सामी, सुखविंदर सिंह, कैलाश खेर, शिल्पा राव, हंसराज हंस और हिमेश रेशमिया जैसी हस्तियां शामिल होंगी।
ऐश्वर्या राय और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू जैसी महत्वपूर्ण हस्तियां पुरस्कार समारोह को संबोधित भी करेंगी।
विजेताओं को ऑनलाइन प्रविष्टियों, क्षेत्र में किए गए काम और जूरी में शामिल जाने-माने लोगों द्वारा चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना जाएगा। -आईएएनएस