मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने एक न्यूज चैनल के साथ विशेष बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि बॉलीवुड राजनीति से डरा-सहमा रहता है, क्योंकि अगर कोई शख्स किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ कुछ बोलता है, तो उसकी फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया जाता है।
अजय देवगन से यह पूछने पर कि क्या इन बयानों के पीछे राष्ट्रवाद या डर है तो अजय देवगन ने कहा, ‘दोनों। जब राष्ट्रवाद की बात आती है तो मैं देश के साथ खड़ा हूं, लेकिन जब राजनीति की बात आती है तो बॉलीवुड के लोग डर जाते हैं। अगर आज आप किसी समूह के खिलाफ कुछ कहते हैं तो आपकी फिल्म रोक दी जाएगी और कुछ गलत जरूर होगा।’
अजय देवगन ने आगे कहा, ‘राजनीति से संबंधित मामलों में हम असुरक्षित महसूस करते हैं। राष्ट्रवाद के बारे में मुझे नहीं लगता कि हम बंटे हुए हैं। हम राजनीति से दूर रहना चाहते हैं।’
अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल के साथ शनिवार को आज तक के कार्यक्रम ‘मंथन’ में पाकिस्तानी कलाकारों के संदर्भ में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की।
अभिनेता को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां धर्म कभी मुद्दा नहीं बना। हालांकि, फिल्म जगत के अन्य लोगों की तरह ही अजय देवगन भी तब तक सीमा पार के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हो जाते हैं।
चलते चलते…
इसके अलावा अजय देवगन ने एक सवाल के जवाब में आईएएनएस से कहा, ‘मैं लोकप्रियता खोने से डरता हूं। हां, आप इससे डरते हैं। आपको लोगों से प्यार मिलने की आदत पड़ जाती है और अचानक यह खत्म हो जाए, तो यह मन को गहराई तक प्रभावित करता है।’ -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।