Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsएसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर में अजय देवगन

एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर में अजय देवगन

मुम्बई। एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर होगी। इस फिल्म में दक्षिण सितारों के अलावा बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

गुरूवार को आयोजित एक प्रेस सम्मेलन पर फिल्म आरआरआर से जुड़े कलाकारों के नाम का खुलासा किया गया।

इस मौके पर आरआरआर का निर्माण करने जा रहे प्रोडक्शन हाउस डीवीवी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, ‘बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म आरआरआर का हिस्सा होंगे।’

फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है, हालांकि, किरदार असल जीवन से प्रेरित होंगे।’

स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित फिल्म आरआरआर में अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म आरआरआर अगले साल 30 जुलाई को रिलीज करने की घोषणा की गई है। फिल्म हिन्दी, तेलुगू, ​तमिल समेत अन्य भारतीय भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments