Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsपाकिस्‍तानी कलाकारों के मामले में कड़े लहजे में बोले अजय देवगन

पाकिस्‍तानी कलाकारों के मामले में कड़े लहजे में बोले अजय देवगन

मुम्‍बई। उरी हमले के बाद भारत पाकिस्‍तान के संबंधों को लेकर चल रही बहस के बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का नया बयान सामने आया है। शिवाय अभिनेता अजय देवगन ने एक अंग्रेजी चैनल सीएनएन 18 को दिए अपने साक्षात्‍कार में कड़े लहजे में बात की।

ajay-devgan

अमन की आशा से जुड़े एक सवाल पर अजय देवगन ने कहा, ‘हां, उसमें मैं भी हूं, लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती।’ इसके अलावा अभिनेता ने एक अन्‍य सवाल के जवाब में कहा कि मेरे के लिए मेरा राष्‍ट्र सबसे सर्वोपरि है। मैं पाकिस्‍तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहता। हमको उनसे सीखना चाहिए, वो यहां कमाने के लिए आते हैं, लेकिन ऐसे समय में खड़े अपने देश के साथ रहते हैं।

शिवाय निर्देशक अजय देगवन ने कहा, ‘मैंने सुना है लोग कह रहे हैं हमें बात करते रहने चाहिए। पर बात तो चल रही रही है। यहां हम लोगों से बात कर रहे हैं और वहां वो आपको मारने आ रहे हैं। ऐसे में क्या आप बात जारी रखेंगे। मैं आपको देखना चाहता हूं कि अगर कोई आपको चेहरे पर थप्पड़ मारे तो आप कहेंगे चलो बात करते हैं। आप तुरंत रिएक्शन क्या होगा आप बात करेंगे या पलट कर बदला लेगें।’

अजय देवगन ने कहा, ‘किसी को सलाह देना मूर्खता होगी क्‍योंकि देश का बच्‍चा बच्‍चा जानता है कि दरअसल भारत इस समय किसी परिस्‍थिति में है। और किस तरह व्‍यवहार करना है।’

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments