मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अक्षय कुमार ने रविवार को ट्विटर पर भूमि पेडनेकर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में भूमि माथे पर सिंदूर लगाए लाल रंग की साड़ी और अक्षय कुमार मूंछों में नजर आ रहे हैं। दोनों टॉयलेट के सामने खड़े हैं।
अक्षय कुमार ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘भूमि पेडणेकर की अच्छी सुबह और ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ के सेट पर मेरा पहला दिन। शुभकामनाओं की आवश्यकता है।’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख चुकीं भूमि पेडनेकर ने भी यही तस्वीर साझा की और लिखा, ‘अक्षय और मेरी तरफ से हेलो। नई शुरूआत और नई प्रेम कथा – ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा।’
उल्लेखनीय है कि पहले कहा जा रहा था कि फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म स्वच्छ भारत अभियान के इर्द-गिर्द घूमती है।
-आईएएनएस