मुम्बई। अक्षय कुमार के कैरियर को नई दिशा देने वाली फिल्म हेराफेरी के तीसरे संस्करण में अक्षय कुमार के जुड़ने की ख़बर मिली है। इस बात की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी।
हालांकि, सब कुछ होना ज्यादा आसान भी नहीं लग रहा है। इसके कई कारण हैं। एक तो फिल्म की 60 फीसद से अधिक हिस्से की शूटिंग हो चुकी है। दूसरा अक्षय कुमार चाहते हैं कि फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करें, जिन्होंने फिल्म के पहले संस्करण का निर्देशन किया था। पटकथा में भी बदलाव की बात सामने आई है।
फिल्म हेराफेरी 3 से अभिषेक बच्चन बाहर हो चुके हैं। फिल्म लंबे समय से अधर में अटकी हुई है। जॉन अब्राहम शूटिंग के लिए तारीख़ देने को तैयार हैं। मगर, फिल्म निर्माता फिरोज ए. नडियादवाला किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।
क्या फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होगी ? क्या अक्षय कुमार के अनुसार निर्देशक परिवर्तन होगा ? यदि सब कुछ ठीक ठाक रहता है तो अगले साल फिल्म में अक्षय कुमार देखने को मिल सकते हैं।