Friday, December 27, 2024
HomeGossip/Newsअक्षय कुमार और करण जौहर मिलकर बनाएंगे सारागढ़ी की लड़ाई आधारित फिल्म

अक्षय कुमार और करण जौहर मिलकर बनाएंगे सारागढ़ी की लड़ाई आधारित फिल्म

मुम्बई। लंबे समय से सारागढ़ी की लड़ाई पर फिल्म बनाने की बात चल रही थी। सलमान खान के पीछे हटने के बाद से कहा जा रहा था कि फिल्मकार करण जौहर और ईशा अम्बानी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। लेकिन, अब इंतजार खत्म हुआ क्योंकि इस आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।

मंगलवार को करण जौहर और अक्षय कुमार ने अपने अपने ट्विटर खातों से सारागढ़ी की लड़ाई आधारित फिल्म केसरी की घोषणा कर दी है।

इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार और करण जौहर के बैनर क्रमश: केप गूड फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन्स मिलकर करेंगे। सलमान ख़ान के बाद ईशा अम्बानी भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगी।

फिल्म केसरी में लीड भूमिका अक्षय कुमार की अदा करने वाले हैं। इस युद्ध आधारित फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। फिल्म केसरी 2019 की होली पर रिलीज की जाएगी।

बता दें कि सारागढ़ी की लड़ाई पर राजकुमार संतोषी रणदीप हुड्डा को लेकर फिल्म बना रहे हैं जबकि अजय देवगन इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए लंबे समय से विचार कर रहे हैं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments