मुम्बई। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगा प्रतिबंध भले ही फिल्म काबिल के रिलीज होने के साथ हट गया हो, लेकिन पाकिस्तान सेंसर बोर्ड अब भारतीय फिल्मों को लेकर काफी कड़क रवैया अपना रहा है।
अभिनेता शाह रुख खान की रईस के बाद अब पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 को भी प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया। हालांकि, पाकिस्तानी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स सेंसर बोर्ड के खिलाफ सेंसर बोर्ड संबंधित उच्च स्तरीय कमेटी में अपील करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को फिल्म जॉली एलएलबी 2 के अंदर कुछ सीनों से एतराज है, जो आतंकवाद से संबंधित हैं।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 इस महीने 10 तारीख को रिलीज हुई है। इस फिल्म में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिन में 50 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।