मुम्बई। अक्षय कुमार की लोकप्रियता को देखते हुए हर कोई उनको साइन करना चाहता है। पर, उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता ट्विंकल खन्ना उनको फिल्म पैडमैन के लिए साइन करने से कन्नी काट रही थीं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने किया है।
बता दें कि फिल्म पैडमैन, जो 26 जनवरी 2018 को रिलीज होने जा रही है, का निर्माण अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने किया है और निर्देशन आर बाल्की ने।
हाल ही में मीडिया से रूबरू हुईं ट्विंकल खन्ना ने फिल्म पैडमैन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं इस फिल्म में अक्षय कुमार को बातौर अभिनेता नहीं सोच रही थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट करने के लिए मुझे फिल्मकार आर बाल्की ने तैयार किया।’
फिल्म पैडमैन निर्माता ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा, ‘शुरू में मैं किसी अन्य कलाकार को लेने के लिए सोच रही थी। पर, आर बाल्की ने मुझे कहा, इस भूमिका के लिए अक्षय कुमार सबसे बेहतर चुनाव होंगे।’
उधर, फिल्मकार आर बाल्की ने इस संबंध में कहा, ‘फिल्म पैडमैन के लिए अक्षय कुमार बिल्कुल सही व्यक्ति हैं। यदि फिल्म में अक्षय कुमार नहीं होंगे तो लोग इस फिल्म को क्यों देखेंगे।’
गौर तलब है कि फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित है। इस शख्स ने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं की परेशानियों को समझते हुए सस्ते मूल्य पर सैनिटरी नैपकिन के निर्माण की मशीन बनायी।