मुम्बई। हेराफेरा फिल्म सीरीज के दीवानों के लिए खुशख़बर है कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म में अक्षय कुमार नजर आएंगे। हालांकि, कुछ समय पहले तक ख़बर थी कि हेराफेरी सीरीज में अक्षय कुमार नहीं होंगे।
ख़बर के अनुसार हेराफेरी सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार की अदा करेंगे। इस बात पर पक्की मोहर खुद अक्षय कुमार ने लगायी।
दरअसल, अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म गोल्ड का प्रचार करने में व्यस्त हैं। इस दौरान एक प्रेस सम्मेलन में अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं हाउसफुल 4 और हेराफेरी 3 करने जा रहा हूं।
यदि सब कुछ ठीक रहता है कि इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 में शुरू हो सकती है और यह फिल्म अगले साल किसी विशेष दिन पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और सुनील शेट्टी भी अपने अपने किरदारों में नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म की घोषणा तो बहुत पहले ही सामने आ चुकी थी। लेकिन, अक्षय कुमार की ओर से पहली बार आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि वह भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।