मुंबई। जी हां, जल संकट की बात उठाएंगे अक्षय कुमार। मगर, किसी सदन या बड़े पटल पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर।
दरअसल, अक्षय कुमार जल्द इक्का नामक फिल्म करने जा रहे हैं, जो कि एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म कथ्थी की रीमेक है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, तमिल कथ्थी फिल्म किसानों की आत्महत्या के विषय पर बनी थी। लेकिन, इक्का पानी की कमी पर आधारित होगी। इस फिल्म के जरिये पानी की हो रही बर्बादी को बेहतर तरीके से दिखाने की कोशिश की जाएगी।
हालांकि, निर्देशक शेख़र कपूर पिछले दो दशकों से पानी संकट पर फिल्म बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। उम्मीद थी कि उनका प्रोजेक्ट यशराज बैनर्स के साथ जल्द पूरा हो जाएगा। मगर, बात कुछ बनती नजर नहीं आ रही है।
अक्षय कुमार इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले भी अक्षय कुमार काफी फिल्मों में दोहरी भूमिका निभा चुके हैं।