लंदन में पाकिस्‍तानी प्रशंसकों से मिलकर खुश हुए अली फजल

0
201

मुंबई। भारतीय सिने कलाकार अली फजल की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन वह लंदन में अपने कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों से मिलकर खुश हो गए। अली लंदन और स्कॉटलैंड में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों के बारे में बात करते हुए अली ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि हम कलाकारों को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लेते हैं और कला को कला की तरह नहीं लेते। और, अंत में होता यह है कि हम जिंदगी के बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय का घालमेल इसमें कर देते हैं।”

Ali Fazal Actor

उन्होंने कहा, “मैं अपनी हर फिल्म के साथ दूरी मिटा रहा हूं। हर कलाकार अपने तरीके से यही कर रहा है। भूगोल नक्शे तक सीमित होता है। मुझे उम्मीद है कि मैं दुनिया के हर हिस्से तक पहुंच पाऊंगा और सभी का प्यार हासिल करूंगा।”

खबरों के मुताबिक, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में मोहम्मद अली जिन्ना की एक तस्वीर को लेकर पाकिस्तान में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

अली अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें प्रख्यात अभिनेत्री जुडी डेंच भी काम कर रही हैं। -आईएएनएस