मुंबई। स्टीफन फ्रेयर्स की अगली फिल्म में मशहूर ब्रिटिश अभिनेता जूडी डेंच के साथ काम कर रहे अभिनेता अली फजल अपनी हॉलीवुड पारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फजल को उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म ऑस्कर में नामांकित होने की स्तर की बनेगी।
अली ने आईएएनएस से कहा,” मैं बस उम्मीद करता हूं कि फिल्म ऑस्कर के लायक बने। मैं अवार्ड के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं तो बढ़िया भूमिका पाकर ज्यादा खुश हूं। मैं जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगा। मैं जूडी डेंच के साथ काम करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।”
गौरतलब है कि यह फिल्म श्रावणी बसु की किताब ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल : द ट्र स्टोरी ऑफ द क्वीन्स क्लोजेट कॉन्फिडेंट’ की कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म में अली फजल एक जवान भारतीय नौकर अब्दुल करीम की भूमिका निभाएंगे, जो महारानी विक्टोरिया का विश्वासपात्र और गुरु बन जाता है। इसके अलावा अली फजल हॉलीवुड फिल्म ‘फ्युरियस 7’ में भी नजर आएंगे।
-आईएएनएस