मुम्बई। फिल्मकार करण जौहर, जो हाल ही में दो बच्चों के पिता बने हैं, ने अपनी अगली निर्देशित फिल्म के लिए पटकथा लिखने का काम शुरू कर दिया है।
इसके अलावा करण जौहर ने अपने एक ट्वीट से उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि शाह रुख खान और रणबीर कपूर दोनों करण जौहर की फिल्म में एक साथ काम करेंगे।
ए दिल है मुश्किल निर्देशक करण जौहर ने 27 मार्च 2017 को एक ट्वीट में कहा, ‘मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के बारे में सभी अटकलें असत्य हैं। फिलहाल मैं पटकथा लेखन में व्यस्त हूं और इसके पूरा होते ही कलाकारों का चयन करूंगा।’
वैसे करण जौहर इनदिनों अपने बच्चों रूही और यश की देखभाल में व्यस्त हैं। इसके अलावा अपनी सह निर्मित फिल्म बाहुबली 2 का इंतजार कर रहे हैं।