दुबई | मेगास्टार अमिताभ बच्चन वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘पिंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि तापसी पन्नू अभिनय जगत में आई नई कलाकार नहीं हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (टोइफा)’ के दूसरे संस्करण में शुक्रवार को शामिल हुए बॉलीवुड के 73 वर्षीय अभिनेता पहली बार तापसी के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं।
तापसी जैसी नई कलाकार के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ ने कहा, “वह नवोदित कलाकार नहीं हैं, बल्कि पेशेवर हैं।”
अमिताभ से जब उनकी फिल्म ‘पिंक’ और साथ ही इसमें निभाए जाने वाले वकील के किरदार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हमने अभी शूटिंग शुरू ही की है। मुझे नहीं लगता कि फिल्म के बारे में बताने का मुझे कोई हक है। आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।”
फिल्म के निर्देशक शूजीत सिरकार भी इस समारोह में शामिल थे और उन्होंने ‘पिंक’ के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया।
अमिताभ को पिछली बार बिजॉय नाम्बियार की फिल्म ‘वजीर’ में देखा गया था और अब निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘टीई3एन’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विद्या बालन के साथ देखा जाएगा। (आईएएनएस)