नई दिल्ली। केंद्र की राजग सरकार ने अपने दो साल पूरे होने के मौके पर 28 मई को इंडिया गेट पर आयोजित जश्न की मेजबानी के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को आमंत्रित किया है।
सरकार के इस फैसले पर एतराज जताते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल खड़े किए हैं।
प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमें अमिताभ बच्चन या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि एक कलाकार के रूप में हम बच्चन और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का सम्मान करते हैं। लेकिन इससे पनापा पेपर लीक की जांच कर रही एजेंसियों को क्या क्या संकेत दिया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर सोचने की जरूरत है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि बच्चन ने पनामा पेपर विवाद में अपनी भागीदारी से इंकार किया है और मेरा मानना है कि वह बरी भी हो जाएंगे, लेकिन इससे जांच कर रही एजेंसी और राष्ट्र को गलत संदेश जा रहा है।
यहां इंडिया गेट पर होने वाले कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों पर टॉक शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की संभावना है।
-आईएएनएस