मुम्बई। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इसके कारण अमिताभ बच्चन का नाम उन सिने हस्तियों में शामिल है, जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है।
लेकिन, बीते दिन अमिताभ बच्चन ने एक Tweet करके सबको चौंका दिया। इस Tweet में अमिताभ बच्चन ने Twitter पर अचानक फॉलोवर्स कम होने की बात कही है।
अमिताभ बच्चन ने Tweet करते हुए लिखा, ‘Twitter..!!!?? तुमने मेरे फॉलोवर्स की संख्या को कम कर दिया है?? हा हा हा… यह एक मजाक है। छोड़ने का यही समय है। शुक्रिया, इस सवारी के लिए। इस समुद्र में और भी मछलियां हैं और ज्यादा उत्साहित।’
इस Tweet में अमिताभ बच्चन ने गुस्से वाली इमोजी का इस्तेमाल किया है और साथ भी अपनी एक फिल्म की तस्वीर शेयर की, जिसमें अमिताभ बच्चन एक विलेन का गला दबाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर साख बनाने के लिए कुछ हस्तियां पैसे देकर फर्जी फॉलोवर्स खरीदती हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए बाजार में बहुत सारी कंपनियां मौजूद हैं।
लेकिन, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया नेटवर्क वेबसाइट चलाने वाली कंपनियों ने फर्जी खातों को बंद करने का अभियान चलाया हुआ है। शायद, इसकी मार अमिताभ बच्चन के खाते पर भी पड़ी है।
फिलहाल, अमिताभ बच्चन के Twitter हैंडल पर 32.9 मिलीयन फॉलोवर्स हैं। बता दें कि अगस्त 2016 में अमिताभ बच्चन के 20 मिलीयन फॉलोवर्स थे, जो दिसंबर 2016 में 24 मिलीयन के आंकड़े को पार कर गए थे। लेकिन, अक्टूबर 2017 तक अमिताभ बच्चन ने 30 मिलीयन के आंकड़े को पार कर लिया था।
अमिताभ बच्चन के मुताबिक दिसंबर 2017 तक उनके इंटरनेट पर मौजूद सभी सोशल मीडिया खातों के फॉलोवर्स की संख्या 80 मिलीयन के करीब पहुंच गई थी।