मुम्बई। बैंग बैंग निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी आगामी फिल्म बदला की शूटिंग शुरू करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, अब ख़बर आई है कि उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है।
और दिलचस्प बात तो यह है कि इस इंतजार को खत्म करेंगे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन। जी हां, अमिताभ बच्चन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को पहले अभिनेता संजय दत्त के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन बात जम न सकी।
फिलहाल, चर्चा के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद के साथ अमिताभ बच्चन काम करने के लिए तैयार हो चुके हैं और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिशा पाटनी और कृति सेनन के नाम पर विचार किया जा रहा है।