मुंबई। अभिनेत्री अमृता राव ने ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ के कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मोटर चालित पंखे उपहार में दिए हैं।
अमृता ने एक बयान में कहा, “हम बाहर शूटिंग करते हैं और हमारी ज्यादातर शूटिंग असली लोकेशंस पर होती है। अगर शूटिंग के दौरान शो के कर्मचारी कलाकारों के आराम और सुविधाओं का ख्याल रख सकते हैं तो मुझे भी उनके बारे में यही सोचना चाहिए।”
अभिनेत्री ने कहा, “मैंने उन्हें मोटरचालित पंखे उपहार में दिए हैं। वे इनका जहां और जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये छोटे और सुविधाजनक हैं और बेहद काम की चीज हैं।”
‘मेरी आवाज ही पहचान है’ का प्रसारण ‘एंड टीवी’ पर होता है। इसमें दीप्ति नवल, पल्लवी जोशी और जरीना वहाब भी हैं।
-आईएएनएस