मुम्बई। कुछ दिन पहले जैसे हमने आपको बताया था कि काजोल जल्द ही एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं और फिल्म का निर्देशन ‘शिप ऑफ थीसस’ के निर्देशक आनंद गांधी करेंगे।
तो हम आपको बता देंगे कि कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद गांधी नहीं करेंगे। हालांकि, वह लेखक के रूप में इस फिल्म से जुड़े हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार फिल्म की पटकथा लगभग तैयार हो चुकी है। काजोल अपने किरदार को लेकर काफी रोमांचित हैं। इस फिल्म में काजोल एकल मां की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगीं। फिल्म का निर्माण अभिनेता अजय देवगन करेंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन इस महत्वपूर्ण फिल्म के लिए किस निर्देशक पर दांव लगाते हैं।