मुंबई। फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में साथ काम करने के बाद निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी और आनंद एल. राय साथ मिलकर एक अन्य परियोजना पर काम करने की योजना बना रहे हैं।
निर्देशक के एक करीबी सूत्र ने बताया, “आनंद एल. राय और अश्विनी के बीच बेहतर तालमेल है। अश्विनी ने आनंद के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शंस के लिए ‘निल बटे सन्नाटा’ का सफल निर्देशन किया। अश्विनी ‘मनमर्जियां’ का निर्देशन इसलिए नहीं कर सकीं, क्योंकि वह ‘बरेली की बर्फी’ के साथ व्यस्त हैं।”
सूत्र ने कहा, “आनंद एल. राय निश्चित रूप से उनके काम के प्रशंसक हैं और भविष्य में साथ मिलकर कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे हैं।”
आनंद एल. राय को अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ के लिए चुना गया है, जिसके निर्देशक समीर शर्मा हैं। इसमें एक बार फिर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी है, जो ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म में साथ काम कर दर्शकों की वाहवाही लूट चुके हैं।
-आईएएनएस