मुंबई। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली आयुष्मान खुराना और तब्बु
अभिनीत फिल्म अंधाधुन हाल ही में चीन में रिलीज हुई।
चीन में श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म अंधाधुन को पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म पियानो प्लेयर ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन कमाई करते हुए 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
फिल्म पियानो प्लेयर के जबरदस्त प्रदर्शन से खुश अभिनेता आयुष्मान खुराना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘सिनेमा का आकर्षण पूरी दुनिया में होता है, जो भाषा और सीमाओं के बंधन को तोड़कर चुका है। ‘अंधाधुन’ को अच्छी सिनेमा क्लास में देखकर काफी खुशी मिल रही है, जिसने हमारे देश को गौरवांवित किया है।”
पियानो प्लेयर (अंधाधुन) अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘अंधाधुन’ का चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बेहद गर्व का पल है। बतौर कलाकार मैं बहुत प्रसन्न हूं कि भारतीय सिनेमा, जो विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है, उसमें मैं भी अपना योगदान दे पाया हूं।’
गौरतलब है कि अंधाधुन 3 अप्रैल 2019 को चीन में रिलीज हुई थी। फिल्म अंधाधुन को 5000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था।