मुंबई। जॉली एलएलबी 2 अभिनेता अनु कपूर, जो स्वतंत्रता सेनानी लाला गंगा राम कपूर के पर पोते हैं, ने हाल ही में दिए संक्षेप इंटरव्यू में राजनेता बनने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।
राजनीति में प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर अनु कपूर ने टेलीफोन वार्ता के दौरान समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘मैं एक राजनेता के सांचे में फिट नहीं बैठ सकता। हां, मैं एक अच्छा देशभक्त, सामाजिक सेवक या एक अच्छा वक्ता बन सकता हूं, लेकिन राजनेता नहीं।’
अनु कपूर ने आगे कहा, ‘मैं अपनी सीमित क्षमताओं के साथ देश की सेवा करना चाहता हूं। यदि मैं राजनीति में जाऊंगा, तो मुद्दों को संबोधित कर सकता हूं, संसद में भाषण दे सकता हूं। इससे सारे सदस्य मंत्रमुग्ध हो सकते हैं, लोगों के मुद्दों को नया परिप्रेक्ष्य मिल सकता है। लेकिन मुझमें एक राजनेता बनने की क्षमता नहीं है।’
गौरतलब है कि 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले अनु कपूर ने फिल्मकार श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंडी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेता होने के साथ साथ अनु कपूर अच्छे टेलीविजन और रेडियो प्रस्तोता भी हैं।
अभिनेता अनु कपूर की नई फिल्म जॉली एलएलबी 2, जिसमें अनु कपूर एक वकील की भूमिका में हैं, आज रिलीज हो रही है, इसमें अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं। -आईएएनएस/फिल्मी कैफे