नई दिल्ली। ‘तुम बिन’ जैसी हिट फिल्म से साल 2001 में बतौर निर्देशक शुरुआत करने वाले अनुभव सिन्हा का कहना है कि ‘तुम बिन-2’ बनाने के दौरान उन पर काफी दबाव था क्योंकि वह मूल फिल्म की विरासत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते थे।
गौरतलब है कि ‘तुम बिन’ में प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, राकेश वशिष्ठ और संदली सिन्हा की मुख्य भूमिकाएं थीं। इसमें प्रेम कहानी के साथ यह भी दिखाया गया था कि कैसे एक हादसा सब कुछ बदल देता है और किस तरह दो लोग करीब आ जाते हैं। फिल्म के गीत ‘कोई फरियाद’ को भी काफी पसंद किया गया था।
मुंबई से फोन पर अनुभव सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, “आप फिल्में बनाते हैं और कभी यह चलती है और कभी नहीं, यह हर फिल्मकार के साथ होता है। हम इस तरह की फिल्म बनाकर पूरी करते हैं जो लंबे समय तक बनी रहे। ‘तुम बिन’ हालांकि मेरी पहली फिल्म थी, लेकिन मुझे जो प्रतिक्रिया मिली, उससे मैं बेहद खुश था।”
‘तुम बिन-2’ के निर्माण के लिए 15 साल के बाद टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के भूषण कुमार और अनुभव साथ आए हैं।
‘तुम बिन-2’ की शूटिंग स्कॉटलैंड की खूबसूरत वादियों में हुई है। निर्देशक के अनुसार, फिल्म में नयापन है। इस फिल्म में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। -आईएएनएस