मुम्बई। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के चेयरमैन गजेंद्र चौहान की जगह अब फिल्म अभिनेता अनुपम खेर लेंगे।
बता दें कि टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान ने साल 2015 में कड़े विरोध के बीच एफटीआईआई का पदभार संभाला था।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अभिनेता अनुपम खेर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के नये चेयरमैन होंगे।
Anupam Kher appointed as the chairman of The Film and Television Institute of India, replaces Gajendra Chauhan pic.twitter.com/3femKUgGTT
— ANI (@ANI) October 11, 2017
उस समय भारतीय जनता पार्टी ने कड़े विरोध के बावजूद भी गजेंद्र सिंह को पद से हटाने के लिए मना कर दिया था।
आम तौर पर इस संस्थान के चेयरमैन का कार्यकाल तीन साल का होता है। लेकिन, टेलीविजन अभिनेता से भाजपा कार्यकर्ता बने गजेंद्र सिंह को शॉर्ट टर्म का कार्यकाल मिला था। गजेंद्र सिंह का कार्यकाल मार्च महीने में खत्म हो गया था। गजेंद्र चौहान ने 9 जून 2015 को पदभार संभाला था।