मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शिमला से कुछ किलोमीटर दूर जतोग, जहां कभी अनुपम खेर का परिवार क्वार्टर में रहता था, में अपनी मां के लिए एक नया घर खरीदा है।
लेकिन, इस घर में प्रवेश करने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां को किस तरह का महसूस हो रहा है के बारे में हाल ही में अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो को देखकर लगता है कि अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी खेर नये घर में प्रवेश करने के बाद काफी गौरविंत महसूस कर रही हैं। अनुपम खेर की मां कहती हैं, ‘मुझे बचपन से अपने घर का शौक था, आज तुमने यह पूरा किया कि भगवान तुमको हर तरह से खुशी देगा।’
There is nothing more gratifying than your parent’s blessings. Mom is thrilled with her new house. She laughs here extra to hide her tears.???? pic.twitter.com/o7pq4AueKp
— Anupam Kher (@AnupamPkher) March 26, 2017
अंत में अनुपम खेर कहते हैं, ‘तो घर मिल गया, तो आ गले लग जा मेरी मां।’ वहीं, अभिनेता ने ट्विट में लिखा कि मां बाप के आशीर्वाद से अधिक संतुष्टिजनक कुछ नहीं होता। मां नये घर में पहुंचकर बेहद रोमांचित हैं। अपने आंसू छुपाने के लिए अधिक हंस रही हैं।’