अनुराग कश्यप और अभय देओल की जोड़ी को हिन्दी सिनेमा प्रेमी देव डी के रूप में हमेशा याद रखेंगे। हालांकि, इस जोड़ी ने आगे चलकर साथ काम नहीं किया। इस जोड़ी ने साथ काम क्यों नहीं किया? इस सवाल का जवाब भी अनुराग कश्यप की बातों में निहित है।
बता दें कि इनदिनों अनुराग कश्यप अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘चोक्ड : पैसा बोलता है’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इस सिलसिले में अनुराग कश्यप लगातार मीडिया हाउसों के संपर्क में हैं।
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अभय देओल के साथ देव डी की शूटिंग दौरान हुए अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा, ‘उसके साथ काम करना बहुत दर्द और मुश्किल भरा अनुभव था। मेरे उसके साथ काम को लेकर बेहतरीन अनुभव नहीं हैं। मैंने शूटिंग खत्म करने के बाद कभी उसके साथ बात नहीं की।’
इस बातचीत में अनुराग कश्यप खुलासा करते हैं, ‘अभय देओल ‘देओल’ खानदान जैसा व्यवहार चाहता था। हमारा बजट बहुत कम था। हमारा सारा क्रू पहाड़गंज में ठहरता था, लेकिन, अभय देओल पांच सितारा में ठहरना चाहते थे।’
अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि अभय देओल ने फिल्म प्रचार में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अभय देओल के व्यवहार के कारण निर्माता निर्देशक उनके साथ काम करने से बचते हैं। हालांकि अभय देओल बेहतरीन अभिनेता हैं, और बेहतर के हकदार हैं। अभय देओल को गर्व और अप्रसन्नता का त्याग करना चाहिए।