मुंबई। जैसे कि हम जानते हैं कि बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया।
इस जीत का जश्न मनाने और समर्थन देने वालों का शुक्रिया अदा करने के लिए रखे एक समारोह में फिल्म सह निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं ‘वॉटर’ फिल्म का हिस्सा था और कुछ लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, रिलीज के एक दिन पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए ये सब चीजें होती रहती हैं। मुझे लगता है कि हमें निशाना बनाना आसान है और इसलिए हमें आगे बढ़कर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’
ये सब चीजें प्रचार के लिए की जा रही हैं? इस सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा, ‘अगर यह मेरी फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ की तरह होती, तो मैं कहूंगा कि हमारे पास प्रचार के लिए पैसे नहीं है। लेकिन, इस फिल्म के लिए हमारे पास बजट था। इसलिए स्टंट करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।’
अनुराग कश्यप ने कहा, ‘हमने लड़ाई लड़ी और फिल्म जगत के लोगों का काफी समर्थन मिला। कुछ लोगों ने हमारे इरादों पर शक किया और कहा कि हम यह सब प्रचार के लिए कर रहे हैं, लेकिन हमें खुद पर भरोसा है।’
-आईएएनएस