मुंबई| फिल्मकार अनुराग कश्यप की आगामी थ्रिलर फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ 27 मई को रिलीज होगी। इसमें विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। कश्यप ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज होने की घोषणा की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ 27 मई को रिलीज होगी।”
विक्की कौशल को इससे पहले फिल्म ‘जुबान’ में अभिनेत्री सारा-जेन डियास के साथ देखा गया था। उन्होंने कश्यप के ट्वीट के जवाब में रीट्वीट किया और लिखा, ‘अगला।”
फिल्म ‘मसान’ के अभिनेता विक्की कौशल आगामी फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि नवाजुद्दीन मुख्य भूमिका में हैं।
विक्की ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर -1 और 2’ में कश्यप को सहयोग दिया था, जिसमें नवाजुद्दीन मुख्य भूमिका में थे। विक्की आगामी फिल्म ‘मनमर्जियां’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। (आईएएनएस)