मुंबई| ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी चर्चित फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा है कि जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म ‘अलीगढ़’ को लोगों को देखना चाहिए। खासकर, उन लोगों को तो जरूर देखना चाहिए जो नैतिकता का झंडा उठाकर चलते हैं।
फिल्म की बुधवार को स्क्रीनिंग के मौके पर कश्यप ने कहा, “सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। नैतिकता के झंडाबरदारों को तो खासकर।”
उन्होंने फिल्म की शान में कसीदे पढ़े। कश्यप ने कहा, “सभी का काम अद्भुत है। यह फिल्म एक अलग ही स्तर की है। मनोज वाजपेयी एक बहुत ऊंचे स्तर पर इस फिल्म में पहुंच गए हैं। लाजवाब है यह फिल्म।”
‘अलीगढ़’ भारतीय भाषाविद् और लेखक श्रीनिवास रामचंद्र सिरस के जीवन पर आधारित है। उन्हें उनके यौन झुकाव की वजह से उनकी नौकरी से निकाल दिया गया था।
मनोज ने सिरस की भूमिका निभाई है। अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में ऐसे पत्रकार बने हैं जिनकी इस मामले में दिलचस्पी है और जो सिरस की भावनाओं को समझते हैं। (आईएएनएस)