मुम्बई। ये विज्ञापन उस समय का है, जब अनुष्का शर्मा ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था। हालांकि, इस बारे में अनुष्का शर्मा ने कभी बात नहीं की।
नीविया क्रीम का विज्ञापन करने वाली अनुष्का शर्मा ने एक समय स्पीन्ज टैल्कॉम के लिए भी विज्ञापन किया था। हालांकि, इस में अनुष्का शर्मा लीड रोल में नहीं थी।
इस विज्ञापन का मुख्य चेहरा अंजाना सुखानी थीं और अनुष्का शर्मा चार किशोरियों में शामिल थीं। यह एक डांस आधारित विज्ञापन था।
इस में अंजाना सुखानी के पीछे अनुष्का शर्मा ने डांस किया था। इस विज्ञापन का निर्देशन राजीव मेनन ने किया था।
अब अनुष्का शर्मा एक अच्छी अदाकारा ही नहीं बल्कि एक अच्छी फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म फिलौरी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की यह दूसरी फिल्म होगी और जल्द ही सलमान ख़ान के साथ सुलतान में नजर आएंगी।