मुंबई। ‘ए दिल है मुश्किल’ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा में ऐश्वर्या राय बच्चन की उपस्थिति भयभीत नहीं बल्कि खुश हैं। इस बात का खुलासा स्वयं ऐश्वर्या राय बच्चन की को-स्टार अनुष्का शर्मा ने एक बातचीत के दौरान किया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए अपने बयान में अनुष्का ने कहा, ‘मेरा इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ एक सीन है लेकिन यह काफी प्रभावी है। सच में, ऐश्वर्या काफी प्रेरणादायक हैं। सुंदरता के साथ साथ उनके पास कई उपलब्धियां भी हैं। मेरे लिए उनके साथ फिल्म में साथ काम करना एक बेहतरीन अहसास है। मैं उनकी सुंदरता और शख्सियत से काफी मंत्रमुग्ध हो गई थी।’
करण जौहर से जुड़े एक सवाल पर अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘मेरे लिए यह मायने रखता है कि अगर आप लगातार कड़ी मेहनत करते हैं, तो लोगों के विचारों को बदल सकते हैं। उनके लिए राष्ट्रीय चैनल पर इस प्रकार की चीज को स्वीकार करना बहुत बड़ी बात है। करण ने कहा था कि मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं और यह उनकी काफी अच्छी बात है।’
दरअसल, करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा को रब ने बना दी जोड़ी के लिए अनुष्का शर्मा को न लेने की सलाह दी थी, जो अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म थी। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।