चर्चा है कि अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभा सकती हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की पूर्व कैप्टन थी, जिसने अगस्त 2018 में अपनी रिटायरमेंट घोषित की।

Xtratime की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कोलकत्ता के मशहूर स्टेडियम ईडन गार्डन में फिल्म की शूटिंग मुकम्मल करेंगी। इस समय उनके साथ झूलन गाोस्वामी भी मौजूद रहेंगी।
यदि यह चर्चा हकीकत का रूप धारण करती है, तो अनुष्का शर्मा को विराट कोल्ही की ओर से कुछ बेहतरीन टिप्स मिल सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जल्द ही रणवीर सिंह पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शाहिद कपूर क्रिकेट के इर्दगिर्द घूमने वाली फिल्म जर्सी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।












