अमृतसर। इश्कजादे स्टार अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने अमृतसर में अपनी अगली फिल्म नस्मते इंग्लैंड की शूटिंग शुरू कर दी है। पहले इस फिल्म का नाम नमस्ते कनाडा रखा गया था।
फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग गुरूवार को अमृतसर में शुरू हुई। फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अर्जुन कपूर ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब पहुंचकर अरदास की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन कपूर ने शूटिंग पर जाने से पहले श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने और अरदास करने की इच्छा जाहिर की।
पहली बार श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे अभिनेता अर्जुन कपूर ने लगभग आधे घंटे तक इस धार्मिक तीर्थ स्थान पर बैठकर गुरू कीर्तन का आनंद लिया।
अर्जुन कपूर के साथ फिल्म निर्माता निर्देशक विपुल शाह और परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थे। इसके बाद अभिनेता और फिल्म की पूरी टीम नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग के लिए रवाना हुई।
बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग खत्म की है।