मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने अपने घर पर दो नए मेहमानों का स्वागत किया है। ये दो नए मेहमान उनकी नई मोटरसाइकिल इंडियन स्काउट और कुत्ता जिगी है।
Two new members in my life. Ziggy & Indian Scout pic.twitter.com/IN5GHVMq39
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) March 3, 2016
अरशद ने ट्विटर पर मोटरसाइकिल और कुत्ते की एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मेरे परिवार के दो नए सदस्य जिगी और मेरी मोटरसाइकिल इंडियन स्काउट।”
एक तस्वीर में जिगी कैमरे की ओर देख रहा है और मोटरसाइकिल भी साथ है। दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मेरे जिगी का टाइमपास मेरी उंगलियां चबाना है।” (आईएएनएस)