मुंबई। फिल्म ‘शोरगुल’ के निर्माता स्वतंत्र विजय सिंह ने फिल्म में कम तवज्जो मिलने को लेकर अभिनेता आशुतोष राणा की नाराजगी की खबरों के बारे में कहा है कि एक मल्टी स्टारर फिल्म में एक ही कलाकार पर सारा ध्यान देने की संभावना कम होती है।
गौरतलब है कि फिल्म शोरगुल में जिमी शेरगिल और आशुतोष हैं, जो 2003 की फिल्म ‘हासिल’ के बाद एक साथ नजर आएंगे। हालांकि, आशुतोष राणा फिल्म प्रचार से दूर रहे हैं। खबरें हैं कि इसके कारण दोनों कलाकारों के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं।
इस बारे में विजय सिंह ने कहा, “हमने सुनिश्चित किया है कि हर किरदार के साथ न्याय हो, क्योंकि फिल्म के लिए हर किरदार महत्वपूर्ण होता है।”
‘शोरगुल’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के लिए यह केवल एक ही कलाकार पर निर्भर नहीं है। एक ही कलाकार पर सारा ध्यान देने की संभावना बेहद कम है।
बयान के मुताबिक, “हमारे लिए फिल्म में आशुतोष राणा भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि जिमी शेरगिल या फिल्म का कोई अन्य कलाकार।”
-आईएएनएस