मुम्बई। फिल्मकार मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म बादशाहो का दूसरा पोस्टर बुधवार को सामने आया। इस पोस्टर में बॉलीवुड सीरियल किसर इमरान हाशमी एकदम अलग दबंग अवतार में नजर आए।
फिल्म बादशाहो के नये पोस्टर में अभिनेता इमरान हाशमी राजस्थानी लिबास में नजर आ रहे हैं। इमरान हाशमी के हाथों में गन है और अपनी नजर अपने टारगेट पर टिकाए हुए खड़े हैं। इससे पहले मंगलवार को अजय देवगन का पोस्टर रिलीज हुआ था।
फिल्म पोस्टर के अनुसार फिल्म बादशाहो की कहानी 1975 के इमरजेंसी दौर में सेट की गई है। पोस्टर के मुताबिक फिल्म बादशाहो में छह लीड किरदार हैं, जिनमें से दो के पोस्टर सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा अब तक स्टार कास्ट के रूप में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जमवाल और इलियाना डिक्रूज के नाम सामने आए हैं जबकि छठे मुख्य किरदार से पर्दा उठना बाकी है।