मुंबई। गायक व अभिनेता बाबा सहगल एक नई वेब श्रृंखला में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘माई फ्रेंड गणेशा 3’ और कई तमिल फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
वहीं सहगल वायाकॉम 18 के नए डिजिटल प्लेटफार्म की वेब श्रृंखला में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। वेब श्रृंखला रियलिटी शो ‘रोडीस’ के सहगल हमेशा से प्रशंसक रहे हैं।
सहगल ने कहा, “मैंने बॉलीवुड या टॉलीवुड में हमेशा अपने संगीत के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ अभिनय का आनंद लिया है। यह पहली बार है, जब मैं वेब श्रृंखला में अभिनय करूंगा और इसके चयन का कारण है कि इसमें ‘रोडीस’ की अलग अवधारणा है और मैं हमेशा से इस शो का प्रशंसक रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “अभिनय हमेशा अच्छा बदलाव लाता है और मैं संगीत के बीच इसे समय-समय पर तलाश रहा हूं।”
सहगल यशराज फिल्म्स की ‘बैंक चोर’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक ओबेराय जैसे सितारे हैं। (आईएएनएस)