मुम्बई। अभिनेता प्रभास अभिनीत बाहुबली 2 के हिंदी संस्करण ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने शुरूआती हफ्ते में ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और जल्द ही फिल्म 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर जाएगी।
जानकारी के अनुसार फिल्म बाहुबली 2 ने शुक्रवार को 41 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पटल पर चहलकदमी शुरू की। फिल्म ने शनिवार को 40.50 करोड़, रविवार को 46.50 करोड़, सोमवार को 40.25 करोड़, मंगलवार को 30 करोड़, बुधवार को 26 करोड़, गुरूवार को 22.75 करोड़ का व्यवसाय किया।
इस तरह बाहुबली 2 के हिंदी संस्करण ने पहले हफ्ते के दौरान लगभग 247 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। उम्मीद की जा रही है कि बाहुबली 2 जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, जहां पर आमिर खान की पीके, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, सुल्तान, आमिर खान की दंगल पहले से मौजूद हैं।
गौरतलब है कि आमिर खान अभिनीत दंगल ने पहले सात दिन में 197.54 करोड़ का व्यवसाय किया था जबकि सलमान खान की बुधवार को रिलीज हुई फिल्म सुल्तान ने पहले नौ दिन में 229.16 करोड़ का कलेक्शन किया था।
यदि बाहुबली 2 के भारत भर के कुल कारोबार की बात करें तो आंकड़ा पांच सौ करोड़ को पार कर चुका है।














