Friday, December 20, 2024
HomeGossip/Newsविनोद खन्‍ना के देहांत के बाद 'बाहुबली 2' के प्रीमियर्स कैंसिल

विनोद खन्‍ना के देहांत के बाद ‘बाहुबली 2’ के प्रीमियर्स कैंसिल

मुंबई। 2017 की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म बाहुबली 2, जो 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी, का मुम्‍बई में आयोजित होने वाले प्रीमियर्स कैंसिल कर दिए गए हैं। ऐसा फिल्‍म निर्माताओं ने हैंडसम सुपरस्‍टार विनोद खन्‍ना के देहांत को ध्‍यान में रखते हुए किया।

गौरतलब है कि 70 वर्षीय अभिनेता विनोद खन्‍ना, जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, का देहांत गुरूवार को हुआ।

फिल्‍मकार एसएस राजामौली, करण जौहर और टीम सदस्‍यों ने जारी प्रेस बयान में कहा, ‘हम महान अभिनेता विनोद खन्ना के देहांत से सदमे में हैं। यह हम सभी के लिए बड़ा झटका है। उनके प्रति सम्मान के तौर पर हमने ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ के प्रीमियर को रद्द कर दिया।’

फिल्‍मकार करण जौहर, जो बाहुबली 2 हिंदी संस्करण निर्माता हैं, ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे प्यारे विनोद खन्ना के सम्मान के तौर पर गुरूवार को होने वाले ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ के सारे एग्‍जीबिटर और प्रेस स्‍क्रीनिंग रद्द कर दिए गए हैं।’

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments