मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वेन्सटेन पर लग रहे बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में बॉलीवुड अदाकारा भैरवी गोस्वामी ने अपनी राय रखते हुए फिल्म जगत की अदाकाराओं पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। एंजेलीना जॉली और ग्वेनेथ पाल्ट्रो के खुलासे से हार्वे वेन्सटेन की मुश्किल बढ़ी!
बेबाक और बिंदास तरीके से अपनी राय रखने वाली हेट स्टोरी अदाकारा भैरवी गोस्वामी ने बुधवार को एक ट्विट करते हुए लिखा, ‘यह रोचक है, पहले तो काम पाने के लिए अभिनेत्रियां मर्दों के साथ सोती हैं (इसे खारिज नहीं जा सकता) और फिर प्रसिद्ध होते ही दस साल बाद यह कहती हैं कि उनका शोषण हुआ था।’
It’s interesting 2note actresses sleep 2get wrk(let’s nt deny that), get famous then say they were molested 10yrs ago.
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
दरअसल, अभिनेत्री भैरवी गोस्वामी हार्वे वेन्सटेन के मामले में पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं क्योंकि हाल ही में द न्यू यॉर्कर पत्रिका ने फिल्म निर्माता के खिलाफ एक स्टोरी प्रकाशित की है, जिसमें कुछ महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार करने के आरोप लगा हैं।
आरोप लगाने वालों में हार्वे वेन्सटेन के साथ लंबे समय तक काम करने वाली अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो भी शामिल हैं।
इससे पहले जुलाई महीने में भैरवी गोस्वामी ने कृति सेनन पर जबरदस्त हमला बोला था। अभिनेत्री ने केआरके की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘असल में वह विक्षिप्त महिला की तरह कर रही है। वह अदाकारा कैसे बन गई। नो हैडलाइट नो बम्पर। इससे ज्यादा अच्छे तो कॉलेज के स्टूडेंट्स लगते हैं।’
she is really behaving like a deranged woman. How did she become an actress. No headlight, no bumper????. Even college students look better https://t.co/SAPEuv80sc
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) July 22, 2017