मुंबई। टेलीविजन एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
जी हां, अभिनेत्री बिपाशा बासु अब अपने प्रशंसकों को अधिक इंतजार नहीं करवाना चाहती। इस बात का खुलासा स्वयं बिपाशा बासु ने किया, जो स्पलैश द्वारा आयोजित पार्टी में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पहुंचीं थी।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिपाशा बासु ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि मेरे फैंस मेरा इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, मैं शादी के बाद की जिंदगी का आनंद ले रही हूं। हम दोनों जल्द ही काम पर वापस आएंगे। मैं कुछ ही दिनों में अपनी फिल्म की घोषणा करूंगी।’
अलोन अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं इन दिनों काफी स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं। मुझे लगता है कि मेरी अगली फिल्म हास्यप्रद होगी।’
एक अन्य साल पर बिपाशा बासु ने कहा, ‘अगर कुछ दिलचस्प होगा तो बिल्कुल मैं और करण एक साथ काम करना पसंद करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि बिपाशा बासु को इससे पहले करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म ‘अलोन’ में देखा गया था।
-आईएएनएस