मुम्बई। भले ही बॉबी देओल की कमबैक फिल्म पोस्टर बॉयज बॉक्स आॅफिस पर बड़ा धमाका करने से चूक गई हो। लेकिन, लगता है कि बॉबी देओल का कैरियर एक बार फिर से पटरी पर चढ़ रहा है।
जी हां, बॉबी देओल होम प्रोडक्शन फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के अलावा एक अन्य प्रोडक्शन हाउस की फिल्म करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में बॉबी देओल नौ साल बाद सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और यह फिल्म रेस सीरीज की तीसरी फिल्म रेस 3 है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म रेस 3 का निर्देशन रेमो डिसूजा करने वाले हैं। हालांकि, रेस और रेस 2 का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था।
फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म रेस 3 में बॉबी देओल की भूमिका बहुत अलग है। सिने प्रेमी पहली बार बॉबी देओल को इस तरह के किरदार में देखेंगे।
बता दें कि बॉबी देओल और सलमान खान ने समीर कार्णिक निर्देशित फिल्म हीरोज में साथ काम किया था, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी।