शाहरुख खान के बैनर तले डिजिटल जगत में डेब्यु करेंगे बॉबी देओल

0
288

मुम्बई। फिल्म अभिनेता बॉबी देओल, जो फिल्म जगत में सक्रिय हो चुके हैं, वेब सीरीज की दुनिया में पर्दापण करने के लिए उत्सुक हैं।

बॉबी देओल ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तले बनने जा रही वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 83’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

रविवार को बरसात अभिनेता बॉबी देओल ने एक सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक पोस्ट करते हुए खुलासा किया, ‘मैं ‘क्लास ऑफ 83’ से वेब की दुनिया में कदम रखने के लिए उत्सुक हूं, नेटफ्लिक्स इंडिया की इस सीरीज का निर्देशन अतुल सभरवाल करेंगे।”

गौरतलब है कि वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 83’ एक ईमानदार पुलिस कर्मचारी से प्रशिक्षित ट्रेनर बन चुके आदमी की कहानी है।

बता दें कि इसके अलावा बॉबी देओल, अक्षय कुमार के नायकत्व वाली फिल्म’हाउसफुल 4′ में भी अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में बॉबी देओल को सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘रेस 3’ में देखा गया था।