मुंबई। बॉलीवुड सनसनी सनी लियोन ने उस ख़बर के झूठ होने पर अफसोस प्रकट किया है, जिसमें सनी लियोन को लाइव प्रस्तुति के लिए चार करोड़ का ऑफर मिलने की बात कही गई थी।
फिल्म रईस का गाना लैला मैं लैला रिलीज होने से पहले चर्चा थी कि सनी लियोन को इस गाने पर लाइव प्रस्तुति के लिए चार करोड़ रुपये ऑफर हुए हैं।
लेकिन, गाना रिलीज होने के पश्चात अभिनेत्री सनी लियोन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘काश यह सच होता कि मुझे मुंबई में मेरे गीत पर प्रस्तुति देने के लिए 4 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। काश यह सच हो लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है।’
हालांकि, अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं इस गाने पर प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हूं।’ गौरतलब है कि ‘लैला मैं लैला’ वर्ष 1980 की फिल्म ‘कुबार्नी’ से लोकप्रिय गीत है।
ऐसा भी हो सकता है कि गाना लाइव होने के पश्चात प्रशंसकों का मन बदल गया हो क्योंकि गाने में सनी लियोन पर अधिक फोक्स नहीं किया गया। अब अंदर की बात तो सनी लियोन ही जानें।