नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि बॉलीवुड को हॉलीवुड फिल्मों की ‘गुणवत्ता’ को टक्कर देने के लिए बेहतर फिल्में बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है।
मौजूदा समय में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘द जंगल बुक’, ‘कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर’ एवं ‘एक्स-मैन अपाकलिप्स’ जैसी हॉलीवुड हैं, जो उन्हीं के साथ रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की तुलना में बेहतर कारोबार कर रही हैं।
राकेश से घरेलू फिल्म बाजार में हॉलीवुड फिल्मों की सफलता पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, “हॉलीवुड के पास बेहतर फिल्में हैं। बॉलीवुड को बेहतर फिल्में बनाने की जरूरत है। यह एक अहस्तक्षेप है। यह एक खुली बाजार प्रणाली है।”
उन्होंने, “आप अपनी फिल्मों को गुणवत्ता से महरूम नहीं रख सकते। हमें गुणवत्तापूर्ण फिल्में बनानी होंगी और हमें केवल यहीं (भारत में) कारोबार क्यों करना चाहिए? हमें बाहर (देश से बाहर) जाना चाहिए और ज्यादा कारोबार करना चाहिए एवं दुनिया को भारतीय कहानियां बतानी चाहिए।”
राकेश को ‘रंग दे बसंती’, ‘डेल्ही 6’ और भाग ‘मिल्खा भाग’ सरीखी फिल्में देने के लिए जाना जाता है और अब उनकी फिल्म ‘मिर्जिया’ रिलीज होनी है।
-आईएएनएस