मुम्बई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता अरमान कोहली के खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायत को खारिज कर दिया है, जो उनकी पीड़ित गर्लफ्रेंड की ओर से दर्ज करवायी गई थी।
जानकारी के अनुसार अरमान कोहली को गत मंगलवार को लोनावाला से अपनी प्रेमिका नीरू रंधावा को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
अरमान कोहली के करीबी सूत्रों के कहने के अनुसार नीरू रंधावा और अरमान कोहली में समझौता हो चुका है। नीरू रंधावा ने अपनी शिकायत वापिस ले ली है।
अभिनेता अरमान कोहली ने नीरू रंधावा को पूरा मुआवजा अदा कर दिया है। साथ ही अदालत के सामने हलफ़नामा पेश करते हुए आगे से ऐसी गलती न करने का वादा किया है।
इसके बाद अदालत ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को अरमान कोहली को जेल से रिहा करने का आदेश दिया। इससे पहले बुधवार को अरमान कोहली को न्यायाकि हिरासत में भेज दिया गया था।