मुम्बई। अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित और अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म पैडमैन ने बॉक्स आॅफिस पर रफ्तार पकड़ ली है।
फिल्म पैडमैन ने दूसरे दिन 13.68 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन करते हुए दो दिन में 23.94 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
मौखिक प्रचार के कारण मिले बल से फिल्म पैडमैन ने दूसरे दिन यानी शनिवार को साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 13.68 करोड़ रुपये कमाए।
सिने कारोबार पर निगाह रखने वाले सूत्रों का कहना है कि फिल्म पैडमैन रविवार को जबरदस्त कारोबार करेगी। संभावना है कि फिल्म पैडमैन रविवार को 15 से 18 करोड़ रुपये के बीच कारोबार करेगी।
बता दें कि अक्षय कुमार अभिनीत पैडमैन दुनिया भर में 3350 स्क्रीनों पर रिलीज की गई है। भारत में स्क्रीन संख्या 2750 है जबकि विदेशी बाजार में फिल्म को केवल 600 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है।
इसके अलावा सलमान खान की टाइगर जिंदा है 340 करोड़ रुपये के बॉक्स आॅफिस कलेक्शन आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि भारत के कुछ क्षेत्रों में रिलीज न हो पाने के बावजूद संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर 240 करोड़ रुपये के कलेक्शन आंकड़े को छू लिया है।