लॉस एंजेलिस। अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मसान’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए नीरज घेवन को अपने पहले टीवी विज्ञापन ‘फ्यूल्ड बाय लव फॉर ब्रिटिश एयरवेज’ के लिए अमेरिका में सम्मानित किया गया है।
घेवन ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “ब्रिटिश एयरवेज के लिए मेरे निर्देशन में बने विज्ञापन ‘फ्यूल्ड बाय लव’ को ए लिस्ट अवॉर्ड्स, हॉलीवुड में कांस्य पदक मिला है।”
घेवन ने लिखा, “शानदार टीम के लिए धन्यवाद। एजेंसी, सेपियेंटइंडिया, केवीपॉप्स, एंडोस्कोपी, सूरज दत्त, तुलिका और क्लाइंट : प्रीति खुराना।”
मूविंग इमेज एडवरटाइजिंग अवॉर्ड्स ‘ए लिस्ट हॉलीवुड’ एक रचनात्मक विज्ञापन अभियान है। प्रतियोगिता में फिल्म/टीवी, इंटरएक्टिव, एकीकृत अभियान और शिल्प तकनीक में दुनियाभर से प्रविष्टियां मंगवाई जाती हैं।
विज्ञापन में दिखाया गया है कि ब्रिटिश एयरवेज के चालक दल की सदस्य हेलेना को भारत की अपनी पहली यात्रा में देश से प्रेम हो जाता है। साथ ही इसमें एक महिला यात्री आनंदी के साथ उसका भावनात्मक जुड़ाव भी दिखाया गया है।
-आईएएनएस